Home फीचर्ड भवानीपुर से जीतीं ममता बनर्जी, बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों...

भवानीपुर से जीतीं ममता बनर्जी, बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों से हराया

नई दिल्लीः ममता बनर्जी ने आज हुए भवानीपुर के उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को मात देते हुए जीत दर्ज की है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद जीत की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 मतों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है।

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि जब बंगाल का चुनाव शुरू हुआ था तब से हमारी पार्टी के खिलाफ बहुत षडयंत्र हुआ था। केंद्र सरकार ने षड़यंत्र करके हमलोगों को हटाने का बंदोबस्त किया था, लेकिन मैं जनता की आभारी हूं कि जनता ने हमें जिताया। मैंने खुद चुनाव लड़ा था लेकिन अभी वो मामला न्यायालय में है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग की आभारी हूं कि उन्होंने समय पर उपचुनाव की घोषणा की। 

बता दें कि अप्रैल-मई महीने में संपन्न हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से पराजित हो गई थीं। बावजूद इसके उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। पद पर बने रहने के लिए उन्हें भवानीपुर से जीत दर्ज करनी थी। अगर वह हार जातीं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ता।

यह भी पढ़ेंः-भारी बारिश में डूबा बलिया जेल, सभी 939 कैदी आजमगढ़ और अंबेडकरनगर शिफ्ट

विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज करने वाले ममता कैबिनेट के मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने बनर्जी के लिए विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी को यहां से उम्मीदवार बनाया था। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने हाईकोर्ट की अधिवक्ता प्रियंका टिबरेवाल को टिकट दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version