Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डईद के मौके पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- आपके लिए...

ईद के मौके पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- आपके लिए लड़ती रहूंगी, भले कुर्बान हो जाऊं

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजपथ रेड रोड पर मंगलवार सुबह ईद की नमाज अदा की गई। हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग यहां पहुंचे और ईद पर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। राज्य सरकार की ओर से इनकी सुरक्षा और नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यहां पहुंचीं और सभी को ईद के मौके पर मुबारकबाद दी।

ये भी पढ़ें..देश भर में Eid ul Fitr की धूम, कड़ी सुरक्षा के बीच जामा मस्जिद में पढ़ी गई नमाज

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा मुख्यमंत्री ने यहां अपने संबोधन में कहा कि देश में हालात ठीक नहीं हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए हमेशा लड़ते रहने का वादा करते हुए ममता ने कहा, “आपके लिए हमेशा लड़ती रहूंगी भले कुर्बान हो जाऊं।” ममता ने कहा कि आपके पक्ष में खड़े होने की वजह से हमें गालियां दी जाती है, बदनाम करने की कोशिश होती है लेकिन वे लड़ना जानती हैं और वे न डरेंगी और न झुकेंगी।

ममता ने लोगों से सच्चे और अच्छे दिन लाने का वादा किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने शेरो शायरी भी की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल देश का इकलौता ऐसा राज्य है जहां सभी समुदाय के बीच एकता और भाईचारा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आपके लिए जिस तरह नमाज पढ़ने की व्यवस्था की है वैसी व्यवस्था किसी दूसरे राज्य में नहीं होती। उन्होंने सुख और शांति से ईद का त्यौहार मनाने तथा भाईचारा बरकरार रखने की नसीहत देते हुए सबको ईद की मुबारकबाद दी।

ममता बनर्जी ने कहा कि देश में जो फूट डालो राज करो की नीति चल रही है, वो ठीक नहीं है। अलगाव की राजनीति चल रही है, वो भी ठीक नहीं है। हम एकता चाहते हैं, हम ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां’ हमारा चाहते हैं। सीएम ममता ने कहा, “अच्छे दिन आएंगे, हम डरे नहीं हैं, हम लड़ना जानते हैं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें