Monday, March 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Mallikarjun Raigarh Visit: आज रायगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, जनसभा को करेंगे संबोधित

Mallikarjun Raigarh Visit: आज रायगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, जनसभा को करेंगे संबोधित

Mallikarjun-Kharge

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) आज छत्तीसगढ़ आएंगे। वे रायगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन’ में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। दो महीने में वे चौथी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। यह सम्मेलन रायगढ़ के कोड़ातराई में दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) इसमें शामिल होंगे। इसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के 82 चयनित विकास खण्डों में निर्मित होने वाले जैतखाम का शिलान्यास होगा। इसके अलावा शासन की विभिन्न योजनाओं के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपये की सामग्री व सहायता राशि वितरित की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों की उपलब्धियों एवं योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़-तेलंगाना के दौरे पर PM मोदी, 26,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की देंगे…

भरोसे के सम्मेलन में पंचायत एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत 539 स्व-सहयता समूहों को 80 लाख 45 हजार रुपये की चक्रीय निधि एवं 1189 समूहों को 7 करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपये की सामुदायिक निवेश निधि की राशि प्रदान की जाएगी। इसी तरह श्रम विभाग की मिनीमाता महतारी जतन, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत 1317 हितग्राहियों को 98 लाख 71 हजार रुपये मूल्य की सामग्री वितरित की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें