मल्लिकार्जुन खरगे ने फिर उठाया अडानी मुद्दा, बोले- जेपीसी गठन से क्यों डर रही है सरकार?

48

नई दिल्ली:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अडानी मुद्दे को एक बार फिर से उठाया है। उन्होंने ने कहा कि अडानी मद्दे पर विपक्ष की आवाज को दबाया गया है। सरकार इस मामले में जेपीसी गठन करने से क्यों डर रही है? खरगे ने प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि सरकार ने बजट को चर्चा में नहीं लाने की पूरी कोशिश की है।

खरगे ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की बहुत बातें कहती है, पर जो कहती है उसके तहत नहीं चलती। 50 लाख का बजट सिर्फ 12 मिनट में ही पास कर दिया। इस मामले में वे हमेशा कहते रहे कि विपक्ष को इसमें दिलचस्पी नहीं है, पर विघ्न तो सरकार की ओर से हुआ है। खरगे ने कहा कि जब हम नोटिस देते थे। चर्चा की मांग करते थे तब हमें कुछ बोलने नहीं देते थे। ऐसे 52 सालों में पहली बार मैंने देखा है, ऐसा कभी नहीं हुआ। 2 साल से ये मैं देख रहा हूं की सत्तरूढ़ पार्टी के लोग ही इसमें विघ्न डाल रहे है।

यह भी पढ़ें-हंगामे की भेट चढ़ा बजट सत्र का दूसरा चरण, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

हमारा सामूहिक मुद्दा था कि अडानी को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि सिर्फ 2.5 साल में कैसे अडानी की संपत्ति 12 लाख करोड़ हो गई। उन्होंने सरकार का पैसा और संपत्ति खरीदी है। क्यों मोदी जी एक ही व्यक्ति को इतनी चीजें दे रहे हैं? राहुल गांधी ने भी सदन में यही सवाल किया था। आप जेपीसी से क्यों डर रहे हैं? खरगे ने कहा विपक्षी दलों को सारे दस्तावेज जांच करने के लिए एक मौका मिलता है और पारदर्शित बनी रहती है। पर सरकार ने इसे नकारा और कुछ भी कहने को तैयार नहीं। वह असल मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)