Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh: Malaria positive बच्चे मिलने से हड़कंप, 30 घंटे में दो...

Chhattisgarh: Malaria positive बच्चे मिलने से हड़कंप, 30 घंटे में दो मौतें, सीएम ने दिए ये निर्देश

Malaria patients increasing

बीजापुरः जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के संगमपल्ली पोटाकेबिन की छात्रा वैदिका जावा की मलेरिया से मौत हो गई। तमाम दावों के बीच भोपालपटनम ब्लॉक अंतर्गत 30 घंटे में मलेरिया से दूसरी मौत ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। बीजापुर जिले में गंगालूर पोटाकेबिन समेत बीजापुर ब्लॉक के आश्रमों में 187 बच्चे मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं। 20 बच्चों का इलाज गंगालूर सीएचसी में चल रहा है। जिले में तीन दिन में मलेरिया से दो मौतें हो चुकी हैं। ।

स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने पर जोर

छात्रा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पर कलेक्टर अनुराग पांडे समेत जिले के तमाम अधिकारी देर रात अस्पताल पहुंचे। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के संचालक एमवी राव ने बताया कि संगमपल्ली पोटाकेबिन में फिलहाल तीन और बच्चे मलेरिया से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि हम हर दिन निरीक्षण कर रहे हैं। सभी अधीक्षकों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए हैं, किसी भी तरह की लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर अनुराग पांडे ने बताया कि आज रविवार को अधीक्षकों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में मौजूद डॉक्टरों ने अधीक्षकों को बताया है कि बच्चों में बीमारी की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाने हैं और बीमारी के लक्षण दिखने पर उनका इलाज कैसे करना है। पोटाकेबिनो में तीन दिन में पढ़ रहे दो बच्चों की मौत पर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

यह भी पढ़ेंः-बिना सूचना के अस्पताल में छापेमारी से मची अफरा तफरी, 9 एम्बुलेंस जब्त

मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य विभाग और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम और बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में मलेरिया, डायरिया, संचारी रोग सहित मौसमी बीमारियों की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य अमला तत्काल स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर प्रभावितों का उपचार सुनिश्चित करें। साय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मलेरिया, डायरिया सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त भण्डारण सुनिश्चित करने और सूचना मिलने पर तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक दवाएं पहुंचाकर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि संभावित जनहानि से बचा जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version