प्रदेश मध्य प्रदेश

मकरंद भोपाल और हरिनारायणचारी होंगे इंदौर के पुलिस कमिश्नर

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल शहरों में लागू की गई पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत शुक्रवार को राज्य शासन ने दोनों शहरों के लिए पुलिस कमिश्नरों के नाम घोषित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भरोसेमंद आईपीएस अधिकारी मकरंद देऊस्कर को भोपाल तथा हरिनारायणाचारी मिश्र को इंदौर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। नई प्रणाली के तहत कुछ और पुलिस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार ने मकरंद देउस्कर को भोपाल और हरिनारायणचारी मिश्र को इंदौर का पुलिस कमिश्नर बनाने का फैसला किया है। मकरंद देउस्कर 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं और मुख्यमंत्री के सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं। उन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया था। वहीं, हरिनारायणचारी मिश्र 2003 बैच के आईपीएस अफसर हैं। मिश्र इस समय इंदौर आईजी हैं। वे इससे पहले ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट और खंडवा में एसपी रह चुके हैं। इंदौर एएसपी, महू एसडीओपी और राज्यपाल के एडीसी भी रहे हैं। इधर, मौजूदा वक्त तक भोपाल के एडीजी रहे साई मनोहर का दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें मध्य प्रदेश भवन में ओएसडी बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः- प्रियंका गांधी ने बुलाई विधायकों की बैठक, उत्तर प्रदेश के लिए बनाई नई रणनीति

डीआईजी बने एडिशनल पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर प्रणाली के अंतर्गत भोपाल के डीआईजी इरशाद वली को एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, इंदौर के डीआईजी मनीष कपूरिया को एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)