महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की ओर बड़ा कदम, सरस शोरूम का हुआ लोकार्पण

0
5

झांसीः झाँसी जीवन शाह तिराहा स्थित सरस शोरूम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद द्वारा किया गया, शोरूम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन/उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रेरणा सिलाई केंद्र की स्थापना की गई।

उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी (self reliant) बन रही हैं तथा सकारात्मक सोच विकसित कर उनके जीवन में रचनात्मक परिवर्तन लाया जा रहा है। इस प्रकार के अभिनव प्रयोग से ग्रामीण क्षेत्र की अन्य महिलाएं भी अपनी आजीविका के लिए आकर्षित होंगी।

उपायुक्त स्वत: रोजगार बृजमोहन अंबेड ने बताया कि सिलाई केंद्र में कुल 14 आधुनिक सिलाई मशीनें लगाई गई हैं। जहां पूर्व प्रशिक्षित समूह की महिलाएं पैंट, शर्ट एवं महिलाओं के परिधान की सिलाई करेंगी, जिससे उन्हें नियमित रोजगार के साथ-साथ नियमित आय भी प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ेंः-10 फरवरी को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे अमित शाह, लोकसभा चुनाव की तैयारियां का लेंगे जयाजा

इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता रजनीश कुमार, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, अर्चना, सहायक विकास अधिकारी, बड़गांव, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, संतोष साहू, सुजीत अग्रवाल, प्रवीण लखेरा पार्षद, नगर निगम एवं जिला मिशन प्रबंधक, सचिन वर्मा, गौरव भटनागर, ब्लॉक मिशन प्रबंधक अरविन्द बुंदेला, राजमणि राजे एवं आजीविका मिशन की दीदियाँ उपस्थित थीं।

रिपोर्ट- ब्रजेश कुमार साहु, झांसी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)