Featured मनोरंजन

'The Kerala Story' पर बढ़ा विवाद, मेकर्स ने फिल्म के इंट्रो के टेक्स्ट में किया बदलाव

the-kerela-story मुंबईः एक्ट्रेस अदा शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यूट्यूब पर जारी नवीनतम टीजर में फिल्म के इंट्रो के टेक्स्ट को बदल दिया है। इससे पहले, प्रस्तावना में उल्लेख किया गया था कि केरल से लगभग 32,000 महिलाएं लापता हो गई हैं। अब बदले गए परिचय में कहा गया है कि केवल तीन महिलाओं का ब्रेनवॉश किया गया और इनका धर्मांतरण किया गया। इन्हें भारत और विदेशों में आतंकी मिशन पर भेजा गया। अदा शर्मा स्टारर फिल्म, जो 5 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर बड़ा विवाद पैदा हो गया है, जिसमें दावा किया गया है कि 32,000 महिलाओं ने राज्य छोड़ दिया है। जैसे ही फिल्म का टीजर जारी किया गया, सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम और यूडीएफ इसके विरोध में खड़ी हो गयी। उन्होंने मांग की है कि फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जानी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीसन ने कहा कि उनका स्टैंड स्पष्ट है और वह अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किसी को भी अफवाह फैलाने की अनुमति नहीं देंगे और इससे उचित तरीके से निपटा जाएगा। वी.डी. सतीसन पहले ही फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं। ये भी पढ़ें..Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement : 13 मई को दिल्ली में होगी... फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए केरल हाई कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई। कुछ संगठन 32,000 महिलाओं के दावे को साबित करने पर नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा कर चुके हैं। मुस्लिम यूथ लीग की केरल स्टेट कमेटी ने फिल्म में लगाए गए आरोपों को सही साबित करने वालों को एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है। वहीं दक्षिणपंथी कार्यकर्ता और हिंदू सेवा केंद्र के संस्थापक प्रतीश विश्वनाथ ने भी इसके विपरीत साबित करने के लिए 10 करोड़ रुपये की पेशकश की है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है। फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी हैं। इसे विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)