Home अन्य करियर फैशन डिजाइनिंग में करें अपने सपनों को साकार

फैशन डिजाइनिंग में करें अपने सपनों को साकार

लखनऊः आजकल फैशन का ट्रेंड है। हर कोई अपने पहनावे और लुक को लेकर काफी सजग रहता है, फिर चाहे वो पुरुष हों या महिलाएं। छोटे से छोटे समारोह से लेकर किसी त्यौहार पर भी अब लोग अपने पहनावे पर काफी ध्यान देते हैं। ऐसे में लोग नए-नए तरह के फैशन को फॉलो करते हैं। हर कोई ऐसी ड्रेस पहनने की चाह रखता है, जो दूसरों से अलग हो। हमेशा नए पहनावे और नई फैशन की आपकी इच्छाओं को पूरा करते हैं फैशन डिजाइनर। ये फैशन डिजाइनर ही होते हैं, जो मार्केट में हर बार कोई नई फैशन और डिजाइन के पहनावे व ड्रेस लेकर आते हैं। ऐसे में आज के समय में फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी करियर बनाने का सुनहरा मौका है, क्योंकि आजकल फैशन डिजाइनर्स की काफी मांग है। ऐसे में फैशन डिजाइनिंग एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

कार्यक्षेत्र

एक फैशन डिजाइनर का कार्यक्षेत्र सिर्फ कपड़ों को डिजाइन करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उसे हर समय इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि वर्तमान में ग्लोबली क्या ट्रैंड हैं। इसके अलावा फैशन डिजाइनर पर हमेशा कुछ नया करने का भी दबाव रहता है। उसे हमेशा कुछ ऐसा मार्केट में लाना चाहिए, जो अभी तक उपलब्ध न हो। इसीलिए एक फैशन डिजाइनर को रचनात्मक होना चाहिए। जिससे कि उसके दिमाग में कुछ नए आइडियाज और नए स्टाइल आ सकें, जिनपर वो काम कर सके। कपड़ों की स्टिचिंग के अतिरिक्त अपनी टीम के साथ मिलकर समय पर काम पूरा करना भी उसका कार्यक्षेत्र है।

स्किल्स

आजकल हर कोई फैशन को फॉलो करना चाहता है। ऐसे में फैशन डिजाइनिंग पिछले कुछ समय में काफी तेजी से उभर कर एक विकल्प के तौर पर सामने आया है। अब ये एक ऐसा क्षेत्र बन चुका है जिसकी तरफ युवा काफी तेजी से आकर्षित हो रहे हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर तलाश रहे हैं, लेकिन फैशन डिजाइनिंग का क्षेत्र देखने में जितना आकर्षक लगता है, इसमें सफलता पाना उतना ही मुश्किल है। ग्लैमर से भरपूर इस क्षेत्र में जाने के लिए आपके अंदर क्रिएटिविटी होना बेहद आवश्यक है। एक क्रिएटिव इंसान ही यहां पर सफल हो सकता है, साथ ही इस क्षेत्र में आपकी अलग सोचने की क्षमता के साथ−साथ आपको कपड़ों की बेहतर समझ, सिलाई की बारीकियां और अपने क्लाइंट के हिसाब से कपड़ों को डिजाइन करना आना चाहिए, क्योंकि किस पर क्या सही लगेगा इसकी समझ भी आपको होनी चाहिए। वहीं इस फील्ड में बेहतर करने के लिए आपको स्टाइल, फैब्रिक टेक्चर को समझते हुए कलर कॉम्बिनेशन पर भी ध्यान देना होता है।

योग्यता

फैशन डिजाइनिंग के कोर्स के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं का एग्जाम क्लीयर करना होता है। इस क्षेत्र में भविष्य देख रहे छात्रों के लिए ग्रेजुएशन करना आवश्यक नहीं है। आप चाहें तो 10वीं या 12वीं के बाद भी शॉर्ट टर्म कोर्स करके इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। आपको इस क्षेत्र में तीन माह से लेकर एक वर्ष तक के कोर्स मिलेंगे, वहीं डिप्लोमा कोर्स एक साल से लेकर चार साल तक होता है। कोर्स के दौरान छात्रों को न सिर्फ लेटेस्ट डिजाइन व ट्रेंड की जानकारी दी जाती है, बल्कि सिलाई के बेसिक तरीके जैसे-कपड़े की कटाई से लेकर उसकी सिलाई तक के बारे में बताया जाता है। आपको पहले अपने डिजाइन को कागज पर उतारना होता है, उसके बाद कपड़े पर।

संभावनाएं

वर्तमान समय में फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसके बाद आप किसी कपड़े की कंपनी या फैशन हाउस में बतौर फैशन डिजाइनर काम कर सकते हैं। इसको करने वाले स्टूडेंट्स को फ्यूचर में लीड डिजाइनर, टेक्निकल डिजाइनर, टेक्सटाइल डिजाइन और इंजीनियरिंग, फैशन मार्केटिंग, ब्रांड मैनेजमेंट, स्टाइल और फोटोग्राफी के रूप में काम करने को मिलता है। इसके अलावा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी अच्छे कॉस्टयूम डिजाइनर व फैशन डिजाइनर की काफी डिमांड रहती है। एक अच्छा फैशन डिजाइनर इंडस्ट्री के केंद्र में होता है। इसके अतिरिक्त अगर आप खुद का कुछ शुरू करना चाहते हैं तो आप बुटीक खोल सकते हैं या फिर अपने द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ों की प्रदर्शनी लगा सकते हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में आप एक फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है। ऐसे में आप अपने काम को प्रदर्शित करने के लिए ऑनलाइन बाजार का भी सहारा ले सकते हैं। कुछ लेटेस्ट ट्रेंड में यूनिक ट्विस्ट के साथ अपने डिजाइन्स को ई-कॉमर्स कंपनियों में अटैच कर सकते हैं। ऑनलाइन दुनिया में अपने डिजाइन पेश कीजिए। रैंप से लेकर स्ट्रीट फैशन तक, डिजाइन की कोई सीमा नहीं रह गई है।

आमदनी

इस क्षेत्र में आपकी आमदनी इस बात पर निर्भर करेगी कि आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं या फिर अपना खुद का बिजनेस शुरू करते हैं। अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं तो शुरूआती दौर में आप 15,000 रूपए प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं, वहीं धीरे−धीरे अनुभव के साथ आपकी आमदनी प्रतिमाह 50,000 तक भी आसानी से पहुंच सकती है। इसके अतिरिक्त अगर आप अनुभवी और टैलेंटेड हैं, तो आप खुद का बिजनेस शुरू करके लाखों कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-अपराधी का धर्म नहीं होता, वह केवल अपराधी होता है: कानून मंत्री

प्रमुख शिक्षण संस्थान

-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली।
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद।
-सोफिया पॉलीटेक्निक, मुंबई।
-आईआईटीसी, मुंबई।
-जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, विभिन्न केन्द्र।
-पर्ल फैशन अकादमी, नई दिल्ली, मुंबई, जयपुर।
-लेडी इरविन कॉलेज, नई दिल्ली।

Exit mobile version