Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यखाना-खजानाBreakfast Recipe: अंडे से बनाएं ये टेस्टी नाश्ता, हर कोई करेगा तारीफ

Breakfast Recipe: अंडे से बनाएं ये टेस्टी नाश्ता, हर कोई करेगा तारीफ

bread-square-recipe

नई दिल्लीः अगर आपके फ्रिज में अंडे और ब्रेड हैं, तो आप इनसे झटपट एक टेस्टी नाश्ता बना सकती हैं। ये रेसिपी अलग है और सबको पसंद आएगी। खासकर बच्चे जब कुछ नया खाना चाह रहे हों, तब आप ये रेसिपी बनाकर उनका दिल भी जीत सकती हैं। ये रेसिपी शेयर की है yum.recipe ने। आइए जानते हैं रेसिपी –

ब्रेड स्क्वायर बनाने के लिए जरूरी सामग्री –

अंडे – 3
ब्रेड – 4 स्लाइज
कालीमिर्च पाउडर – आधा टी स्पून
वेज मेयोनिज – 40 ग्राम
नमक – स्वादानुसार

यह भी पढ़ें-Egg 65 Recipe: जरूर ट्राई करें एग से बना यह टेस्टी डिश, जानें आसान रेसिपी

देखें वीडियो –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yum (@yum.recipe)

ब्रेड स्क्वायर बनाने की विधि –

  • सबसे पहले अंडों को एक बाउल में फेंट लें। इसमें नमक व काली मिर्च मिलाएं। अब ब्रेड के पीसेज को किनारों से काटकर अलग कर दें।
  • अब ब्रेड के एक पीस को 4 भागों में काट लें। इसी तरह ब्रेड के दूसरे पीसेज को भी काट लें।
  • अब एक टुकड़े में मेयोनिज लगाएं और इसके ऊपर से दूसरा टुकड़ा ढक दें। इसी तरह दूसरे टुकड़े भी तैयार कर लीजिए।
  • अब इन सैंडविच टुकड़ों को अंडे में डिप करें और गर्म तेल में फ्राई कर लें।
  • ब्रेड स्क्वायर तैयार हैं। इन्हें साॅस के साथ गरमा-गरम सर्व करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें