Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़धान को बारिश से बचाने के लिए करें उचित प्रबंध, तिरपाल से...

धान को बारिश से बचाने के लिए करें उचित प्रबंध, तिरपाल से ढकेंः जिलाधिकारी

रायपुरः जांजगीर-चाम्पा कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने रविवार को बादल और बारिश की संभावनाओं को देखते हुए जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने धान खरीद के पश्चात रखे गए धान को तिरपाल से ढकने और भीगने से बचाने के निर्देश दिए हैं। जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में 1 नवम्बर से धान की खरीद हो रही है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में सभी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण मातहत अधिकारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..बीजापुर में नक्सलियों का खौफ ! पर्चा जारी कर ठेकेदार को…

उन्होंने किसी प्रकार की गड़बड़ी करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इसके साथ ही जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने विगत दो दिन से मौसम में हुए परिवर्तन को देखते हुए धान उपार्जन केंद्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और नोडल अधिकारियों को धान उपार्जन केंद्र के निरीक्षण और बारिश से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि ख़रीदे गए धान को चबूतरे में सुरक्षित रखने के साथ उसे तिरपाल से ढका जाए। तिरपाल किसी जगह से फ़टी हुई न हो और बारिश का पानी धान को न भीगा सके। उन्होंने कहा कि किसानों के मेहनत से उपजे धान का एक-एक दाना कीमती है और यह अनावश्यक बारिश में बर्बाद न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने खाद्य निरीक्षकों, राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों को भी संग्रहित धान के सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें