Makar Sankranti 2024: यहां 5 फीट गहरी गुफा में विराजते हैं भोलेनाथ, मकर संक्रांति पर उमड़ते हैं भक्त

0
4

Makar Sankranti 2024: वीरों और खिलाड़ियों की भूमि के नाम से मशहूर खूंटी जिले को एक ओर जहां प्रकृति ने प्राकृतिक सौंदर्य से सजाया है, वहीं दूसरी ओर यहां सदियों पुराने धार्मिक स्थल भी दिये हैं, जो अटूट आस्था और विश्वास का केंद्र बन गये हैं। इन्हीं प्राचीन धार्मिक स्थलों में से एक है जिले के मुरही पंचायत स्थित बाबा रंगरोड़ी धाम।

चारों ओर घने जंगलों के बीच तजना नदी के मध्य एक गुफा में स्थित स्वयंभू शिवलिंग की सदियों से पूजा की जाती रही है। तजना नदी का पवित्र जल हर समय रंगरोड़ी बाबा का जलाभिषेक करता रहता है। बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों को पांच फीट गहरी गुफा में उतरना पड़ता है।

यह भी पढ़ें-साहिबगंज में ED की छापेमारी, DC के कार्यालय से 36 लाख बरामद, 30 बैंक खाते सीज

मकर संक्रांति पर लगता है टुसू मेला

rangrodi-dham

मान्यता है कि रंगरोड़ी बाबा से सच्चे मन से मांगी गई कोई भी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। यही कारण है कि घने जंगलों के बीच स्थित इस शिवलिंग की पूजा करने के लिए हर दिन भक्त यहां पहुंचते हैं। सावन के महीने में यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। हर साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर यहां टुसू मेला लगता है, जिसमें दर्जनों गांवों के लोग भाग लेते हैं। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रंगरोड़ी धाम तक पहुंचने के लिए रांची-खूंटी रोड पर हुटार चौक से पूरब की ओर जाना पड़ता है। रिंग रोड रांची से चुकरू मोड़ लेकर भी यहां पहुंचा जा सकता है।

पर्यटन स्थल के रूप में नहीं हुआ विकास 

बाबा रंगरोड़ी धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा पिछले साल ही की गयी थी। पिछले वर्ष मई माह में जिले के उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह के साथ जिले के सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने भी धाम का दौरा किया था। उस दौरान जिले के सांसद प्रतिनिधि ने कहा था कि खूंटी सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रंगरोड़ी धाम के विकास के लिए पहल की है और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इस संबंध में ग्राम प्रधान देवसाय पाहन ने कहा कि यह घोषणा अब तक सिर्फ घोषणा ही साबित हुई है, धरातल पर कोई पहल नहीं दिख रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)