Pakistan में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी हजारा एक्सप्रेस, 15 लोगों की मौत

37

train-accident

इस्लामाबादः पाकिस्तान में सिंध प्रांत के नवाबशाह शहर के पास रविवार को हजारा एक्सप्रेस ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतर गयी। इस भीषण रेल हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से ज्यादा यात्री घायल गंभीर रूप से हो गये हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना नवाबशाह के सरहरी रेलवे स्टेशन के पास हुई। यह ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी। बचाव दल और पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हताहतों और घायल यात्रियों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि प्रभावित बोगियों से यात्रियों को निकाला जा रहा है। आसपास के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

कई ट्रेनों का संचालन निलंबित

पाकिस्तान में हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बों के पटरी से उतर जाने के बाद कई ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक ट्रेनों के परिचालन को बहाल होने में 18 घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है।

ये भी पढ़ें..BJP अब राहुल गांधी के खिलाफ बना रही ये योजना, फिर…

ट्रेन के 10 डिब्बों के उतरने की पुष्टि

रेलवे मंडल अधीक्षक सुक्कुर महमूदुर रहमान ने बताया कि हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। लोको शेड रोहरी से राहत कार्य के लिए एक ट्रेन घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। ट्रेन के दुर्घटनास्थल तक पहुंचने के बाद राहत बचाव कार्य में तेजी आएगी। दुर्घटना के बाद अप ट्रैक पर यायातात निलंबित कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)