Wednesday, April 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUp Train Accident : सोनभद्र में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से...

Up Train Accident : सोनभद्र में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरीं दो मालगाड़ियां

Up Train Accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को एक रेल हादसा हो गया। इस भयानक हादसे में कोयले से भरी मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं। बताया जा रहा है कि, कोयले से भरी मालगाड़ी एनसीएल कोयला खदान से अनपरा थर्मल पावर प्लांट जा रही थी। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन ने तुरंत पलटी हुई बोगियों को हटाने और रेल यातायात सुचारू करने का काम शुरू कर दिया।

तीन दिन में हुए तीन रेल हादसे  

बता दें, पिछले तीन दिन में यह तीसरा रेल हादसा है। गत 9 अगस्त को पश्चिम बंगाल के मालदा में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी जिससे डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हुआ। यह मालगाड़ी न्यू जलपाईगुडी से कटिहार जा रही थी। यह हादसा कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी और हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच में जुट गए।

भिवाड़ी के पास उतरी मालगाड़ी 

बताया जा रहा है कि, इससे पहले गुरुवार को हरियाणा के भिवानी जंक्शन के पास जीतुवाला फाटक के पास एक मालगाड़ी का इंजन और एक वैगन पटरी से उतर गया था। हादसे के बाद 5-6 पैसेंजर गाड़ियां प्रभावित हुई थीं। वहीं इसकी मरम्मत के लिए दिल्ली से क्रेन बुलाई गई और कुछ घंटे बाद रेल यातायात सुचारू किया गया।

जानकारी के अनुसार, नमक से भरी एक मालगाड़ी रेवाड़ी से भिवानी आ रही थी। इसी बीच भिवानी जंक्शन से महज 200 मीटर की दूर अचानक दो सांड के पटरी पर आने से ये हादसा हो गया, जिससे मालगाड़ी का इंजन और एक डिब्बा (वैगन) पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अन्य ट्रेन ट्रैक पर नहीं आई।

समस्तीपुर में हुआ बड़ा रेल हादसा

वहीं, 29 जुलाई को बिहार के समस्तीपुर में एक बड़ा रेल हादसा टला। दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के पास हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें