प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा, मुंडन संस्कार में जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 10 लोगों की मौत

लखनऊः राजधानी के इंटौजा थाना क्षेत्र में सोमवार को उनाई देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू होकर तालाब में जाकर पलट गई। हादसे में दस लोगों की मौत हो गयी है। सूचना पाकर जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ हुए सड़क हादसे में अब तक 10 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

शारदीय नवरात्र के पहले दिन सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली गांव के रहने वाले चुन्नीलाल उर्फ चुन्नन के बेटे का मुंडन कराने के लिए इंटौजा के ऊनई देवी मंदिर जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली में चुन्नीलाल का परिवार और रिश्तेदार के अलावा गांव के लोग बैठे थे। कुम्हरावां के पास गद्दीनपुरवा गांव के पास बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दिया। टक्कर इनती जोरदार थी कि लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में जाकर पलट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू करके लोगों को सुरक्षित निकाला। इस बीच एसडीआरएफ व पीएसी, गोताखोरों का दल भी मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। तालाब से लोगों को निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि तालाब में लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर राहत कार्य जारी है, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक 37 घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। इनमें 36 का इलाज सीएचसी इटौंजा और एक घायल को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतकों में आठ महिलाएं, दो बच्चे शामिल हैं। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 4-4 लाख की सहायता मृतकों के परिजनों को दी जाएगी।

ये भी पढ़ें..रोडवेज बस और कार में टक्कर, सिपाही समेत चार लोगों की...

ट्राली में सवार थे 46 लोग

पुलिस ने अब तक चार शवों की शिनाख्त कर ली है। इनमें टिकौली गांव निवासी सुखरानी (45), सुषमा मौर्य (52), रुचि मौर्य (18) और कोमल (38) हैं। जबकि छह अन्य की पहचान अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि ट्राली में 46 लोगों सवार थे। इनमें अभिषेक मौर्या, अंशिका मौर्या, शिवा मौर्या, लक्ष्मी मौर्या, अश्विनी चौरसिया, मनीष अवस्थी, सुमन, मीरा चौरसिया, किरन, अनन्या, शिवांश, अंशिका, विमला, राबिया, साजिदा, सुषमा, उर्मिला, आरती मौर्या, अंजलि, अर्पित मौर्या, आशुतोष, नीतू, अनिकेत, सलोनी, रामरती, प्रिया, पुष्पा गुप्ता, कमला, कृषिका, तान्या, दिव्यांका, जूही, सुमन, पूजा शामिल हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…