गुरुग्राम : हरियाणा पुलिस ने धोखाधड़ी में शामिल साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. राज्य पुलिस ने नूंह जिले में साइबर क्राइम हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में छापेमारी की। हरियाणा पुलिस की 5,000 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 102 टीमों ने शुक्रवार देर रात नूंह जिले के 14 गांवों में 300 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 125 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
छपेमारी के दौरान पुलिस टीम ने बड़ी संख्या में स्मार्टफोन, लैपटॉप, आधार कार्ड और एटीएम स्वाइप मशीन समेत अन्य सामान बरामद किया है। STF के डीआईजी सिमरदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि हरियाणा के डीजीपी पी.के. अग्रवाल के आदेश पर पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ यह अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा, नूंह जिले के विभिन्न इलाकों में साइबर धोखाधड़ी से जुड़ी खुफिया जानकारी और अन्य इनपुट मिलने के बाद उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की। इस अभियान के लिए हरियाणा पुलिस ने 5,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों का गठन किया।
यह भी पढ़ें-Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ
जिसमें साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले 1 एसपी, 6 एडिशनल एसपी, 14 डीएसपी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. सिंह ने कहा, ‘पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ पुन्हाना, पिंगवां, फिरोजपुर झिरका और बिछोरे इलाकों में चिन्हित 14 गांवों में छापेमारी की। नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि पुलिस ने सबसे पहले जिले में साइबर क्राइम के हॉट-स्पॉट माने जाने वाले करीब 14 गांवों की मैपिंग कर टारगेट तय किया है। इसके बाद खेड़ला, लुहिंगा खुर्द, लुहिंगा कलां, गोकलपुर, गोधोला, अमीनाबाद, महू, गुलालता, जयमत, जाखोपुर, नई, तिरवारा, ममलिका और पापड़ा जैसे गांवों को टीम द्वारा साइबर क्राइम हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया और छापेमारी की गई। नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि पुलिस ने सबसे पहले जिले में साइबर क्राइम के हॉट-स्पॉट माने जाने वाले करीब 14 गांवों की मैपिंग कर लक्ष्य तय किया गया है।
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 31 अपराधी नईगांव से, 25 लुहिंगा कलां से, 20-20 जैमत और जाखोपुर से, 17-17 खेड़ला और तिरवारा से तथा 11 अपराधी अमीनाबाद से गिरफ्तार किये गये। 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास कुल 65 फेक सिम, 66 स्मार्टफोन, 166 आधार कार्ड, 3 लैपटॉप, कई बैंकों के 128 ATM कार्ड, 2 ATM स्वाइप मशीन 1 एईपीएस मशीन, 6 स्कैनर, 5 पैन कार्ड आदि बरामद हुए हैं। इसके अलावा इनके पास से 7 देशी पिस्टल, 2 कार, 2 कारतूस, 4 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व 22 बाइक भी बरामद हुई हैं।. सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार आरोपियों का संबंध अन्य राज्यों के साइबर अपराधियों से भी सामने आया है और इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)