Pratapgarh Road Accident: प्रभु श्रीराम लला का दर्शन करने के उपरांत अयोध्या से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे बिहार और झारखण्ड के कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हैं। प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को सुबह श्रद्धालुओं की कार अचानक एक मकान से टकराने से यह हादसा हुआ है।
Pratapgarh Road Accident: सीएम योगी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही जिले के अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी जा रही है। शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः- Mahashivratri 2025 : देशभर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंजे शिवालय
Pratapgarh Road Accident: पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, हादसा अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर देहात कोतवाली के राजगढ़ गांव के पास हुआ। बिहार और झारखंड निवासी सभी लोग अयोध्या से महाकुम्भ प्रयागराज जा रहे थे। हादसे में चालक की लापरवाही सामने आई है। बता दें, पुलिस ने मृतकों की पहचान कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।