Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल प्रदेशChandigarh-Shimla मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, 4 दोस्तों की मौत

Chandigarh-Shimla मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, 4 दोस्तों की मौत

Chandigarh News : चंडीगढ़-शिमला मार्ग पर पंचकूला के पास रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार दोस्त की मौत हो गई। मृतकों में दो पंचकूला के नाबालिग हैं। जबकि एक हिसार और एक मोहाली का रहने वाला है।

ब्रेक फेल होने से 4 दोस्तों की मौत      

पंचकूला पुलिस ने बताया कि, दो कारों में 7 दोस्त रविवार सुबह परवाणु से पंचकूला की तरफ आ रहे थे। आगे वरना कार चल रही थी, जिसमें 4 दोस्त सवार थे। इनके पीछे वाली दूसरी गाड़ी में 3 दोस्त सवार थे। जैसे ही वे चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर पहुंचे तभी सोलन-शिमला बाईपास पर आगे चल रही वरना कार का बायां टायर अचानक फट गया, जिससे ब्रेक फेल हो गए और कार बेकाबू होकर पहले हाईवे किनारे लगे एंगल से टकराई।

चारों शवों का कराया गया पोस्टमार्टम

इसके बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। हादसे के चलते दो लोग सड़क पर आ गिरे, तीसरा छत से उछला, चौथा युवक कार के भीतर ही फंस गया। जब तक आसपास के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कार में फंसे युवक के शव को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला और चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ेंः- Bangladesh Crisis: पत्नी के सामने BNP नेता की बेरहमी से हत्या, निकाली दोनों आंखें

Chandigarh News : मामले की जांच में जुटी पुलिस 

पिंजौर पुलिस थाने के जांच अधिकारी यादविंदर सिंह ने कहा कि, हादसे की जांच की जा रही है। इस मामले में जिसकी भी लापरवाही की होगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम करवाने के परिजनों को सौंप दिया जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें