उत्तराखंड

Road Accident: बेतालघाट में हुआ बड़ा हादसा , 8 की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख

road accident

Road Accident: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के बेतालघाट में बीती रात्रि बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक मैक्स वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 10 लोगों में से चालक सहित 8 लोगों की मृत्यु हो गयी। जबकि 01 महिला सहित 2 व्यक्ति घायल हो गये। मृतकों में एक स्थानीय चालक को छोड़कर शेष सभी नेपाल के निवासी हैं। वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है।  

गाड़ी के स्टार्ट होते ही हुई दुर्घटना 

 बेतालघाट विकासखंड में खैरना से बेतालघाट मार्ग पर करीब 24 किलोमीटर दूर मल्ला गांव ऊंचाकोट में चल रहे जल संस्थान के जल-जीवन मिशन के एक कार्य में लगे नेपाली मजदूर कार्य पूरा करने के बाद सोमवार रात्रि करीब 10 बजे एक मैक्स वाहन से लौट रहे थे। जैसे ही यह लोग मैक्स वाहन में बैठे और मैक्स वाहन मजदूरों के आवास से स्टार्ट होते ही उनके आवास के आगे ही बेहद तीक्ष्ण ढलान वाले सीसी मार्ग पर अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इससे उनमें चीख-पुकार मच गई। 

SDRF की मदद से घायलों को निकाला बाहर 

 दुर्घटना की सूचना मिलने पर बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुंची और रात्रि में स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ की मदद से घायलों के लिये खोज एवं बचाव अभियान चलाया। सुबह करीब 4 बजे तक अंधेरे व विषम परिस्थितियों में अभियान चला। बेतालघाट के थाना प्रभारी अनीश अहमद ने बताया कि, दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है वहीं अन्य घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)