अहमदाबादः अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन के दौरान प्रदेश में कई जगहों पर हादसों में लोगों की जान चली गई। आणंद जिले के खंभात में गणपति की मूर्ति बिजली के तार से छू गई। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, 3 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। साबरकांठा जिले के प्रांतिज में 2 युवक डूब गए। दमकलकर्मियों ने दोनों के शव बाहर निकाले।
गणपति महोत्सव के आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी पर राज्य भर में गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। प्रशासन ने कई शहरों में कृत्रिम तालाब भी बनाए, 10 दिवसीय उत्सव का समापन नदियों, समुद्र तटों और तालाबों में गणपति मूर्तियों के विसर्जन के साथ हुआ। खंभात में गणेश विसर्जन के जुलूस के दौरान नवसर्जन सिनेमा के पास नंदी पर सवार गणपति की मूर्ति बिजली के तार से छू गई। इससे 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक अन्य हादसे में साबरकांठा जिले के प्रांतिज में गलतेश्वर के पास साबरमती नदी में दो युवक डूब गये। दमकल विभाग ने दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला। मृतक युवक प्रांतिज के ताजपुर और गांधीनगर के पिपरोज का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस अध्यक्ष बोले- जहां हमारे नेताओं के दौरे होते हैं वहीं छापे मारती है ईडी-आईटी
दाहोद जिले के नवागाम में खान नदी में गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक नदी में डूब गया, लेकिन उसके साथ मौजूद युवकों ने उसे सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। इसके अलावा पंचमहल जिले के पावागढ़ में विसर्जन के दौरान क्रेन का पट्टा टूट गया। इसमें दो लोग घायल हो गये। यह हादसा वडा तालाब के पास गणपति प्रतिमा के दौरान हुआ। दोनों घायलों को हलोल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)