Mainpuri: नामांकन से पहले मुलायम सिंह की समाधि स्थल पहुंचीं डिम्पल, पति अखिलेश के साथ दी श्रद्धांजलि

37

मैनपुरीः समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई सीट पर पार्टी ने पूर्व सांसद डिम्पल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। सोमवार को वह नामांकन करने मैनपुरी पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपने पति अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव की समाधि को नमन कर पर्चा दाखिल करने लिए रवाना हुई। पार्टी की उम्मीदवार डिम्पल यादव ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने से पहले पति अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। तड़क-भड़क और शोर-शराबे से दूर बेहद सादे अंदाज में डिम्पल पर्चा दाखिल करेंगी।

इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी के रूप में दरअसल नेताजी की समाजवादी आस्थाओं का ही नामांकन हो रहा है। जिस प्रकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों और जनमानस ने सैफई आकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, उसका सच्चा परिणाम ये होगा कि सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान शिवपाल सिंह यादव लखनऊ स्थित अपनी पार्टी के दफ्तर में मौजूद हैं। लिहाजा डिम्पल के नामांकन के समय वह मौजूद नहीं रहेंगे, या नहीं अभी संशय बरकरार है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। रामगोपाल ने कहा कि बीजेपी बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन नतीजे आएंगे तो उसके ये सारे दावे हवा हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें..Khatushyamji: खाटूश्याम मंदिर के कपाट अनिश्चितकाल के लिए बंद, जानें क्यों…

डिम्पल यादव आज से करेंगी प्रचार अभियान का आगाज
नामांकन के साथ ही डिम्पलआज से मुलायम सिंह यादव की विरासत के भरोसे अपने प्रचार अभियान का आगाज करेंगी। अखिलेश यादव परिवार समेत शनिवार को ही सैफई पहुंच गए थे। कल ही सपा की मैनपुरी इकाई ने नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। चार सेट में नामांकन पत्र भरवाने और प्रस्तावकों के नाम भी तय हो गए थे। आज नामांकन के बाद डिम्पल यादव का औपचारिक तौर पर प्रचार अभियान शुरू हो जाएगा। उनका इरादा ग्रामीण इलाकों में सघन प्रचार करने का है। मुलायम परिवार के अन्य सदस्य धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव पहले से ही प्रचार अभियान में जुटे हैं। यह दोनों नेता मैनपुरी का लोकसभा उपचुनाव जीत चुके हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…