Chief Minister Mainiyan Samman Yojana: सीएम हेमन्त सोरेन का ऐलान, तय होगी तारीख

41
mainiya-samman-yojana-chief-minister-should-

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रक्षाबंधन से एक दिन पहले 18 अगस्त को पाकुड़ जिले की महिला लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से एक हजार रुपये की मानदेय राशि हस्तांतरित कर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार और सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव विप्रा भाल तथा विभिन्न जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक की और इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए विशेष शिविरों में प्राप्त आवेदनों और अब तक स्वीकृत आवेदनों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

एसएमएस के माध्यम से महिला लाभार्थियों को दें जानकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को उनके आवेदन की प्राप्ति एवं स्वीकृति के साथ ही चयनित लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में मानदेय स्थानांतरित होने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दें, ताकि उन्हें पता चल सके कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का मानदेय राज्य सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में जमा कर दिया गया है। साथ ही उन्हें साइबर अपराध से बचाव के बारे में एसएमएस के माध्यम से जागरूकता संदेश भी भेजें।

मानदेय जारी करने की तिथि निर्धारित की जाए

मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के खाते में प्रतिमाह एक निश्चित तिथि तक मानदेय स्थानांतरित किया जाना सुनिश्चित करें। मानदेय स्थानांतरित करने में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। इस योजना का मानदेय प्रत्येक माह महिला लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

55 प्रतिशत से अधिक आवेदन हो चुके हैं स्वीकृत

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए चलाए जा रहे विशेष शिविरों में अब तक 36 लाख 69 हजार 378 महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 20 लाख 37 हजार 754 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवेदन लेने की प्रक्रिया में अभी भी जो त्रुटियां सामने आ रही हैं, उन्हें तत्काल दूर किया जाए, ताकि कोई भी योग्य महिला इस योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए।

यह भी पढ़ेंः-CM यादव का बड़ा ऐलान , 17 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार

18 अगस्त तक लगेंगे विशेष शिविर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए महिलाओं से आवेदन लेने के लिए 18 अगस्त तक विशेष शिविर जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक सतत योजना है। इसके तहत कोई भी योग्य लाभुक कभी भी प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)