Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशवित्त मंत्री देवड़ा बोले- वंचित व्यक्ति को फायदा दिलाना ही विकास यात्रा...

वित्त मंत्री देवड़ा बोले- वंचित व्यक्ति को फायदा दिलाना ही विकास यात्रा का प्रमुख लक्ष्य

Finance-Minister-Deora-benefit-underprivileged

 

भोपालः वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने सोमवार को मंदिरसौर जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र के ग्राम बही से विकास यात्रा शुरू की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य व्यसनों की योजनाओं का लाभ लेना है।

विकास यात्रा के दौरान मंत्री देवड़ा ने निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि 876 करोड़ रुपये की मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना जल्द ही स्वीकृत होगी। योजना से हर खेत तक चंबल का पानी पहुंचेगा। साल 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से पानी पहुंचेगा। मध्यप्रदेश के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रम जारी रहेगा।

ग्राम बही में आंगनबाड़ी एवं सड़क का लोकार्पण और सीसी सड़क की भूमि-पूजन की गई। मंत्री देवड़ा ने ग्राम बालगुड़ा में 11 लाख 20 हजार रुपये की लागत से निर्मित 3 सीसी रोड, 2 लाख रुपये की लागत से निर्मित विश्राम घाट में वुड स्टोर और 7 लाख रुपये से निर्मित टीन शेड, शासकीय माध्यमिक विद्यालय और नया वाटर कूलर एवं नया पशु शव वाहन लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम में 15 लाख 27 हजार रुपये की लागत से कम्युनिटी पार्क का निर्माण किया और 11 लाख 13 हजार रुपये की लागत के नक्षत्र का भूमि-पूजन भी किया।

विकास सोमवार यात्रा को ग्राम बही, खेड़ा मील, सोकड़ी, गोगरपुरा, बरखेड़ा जयसिंह, सुजानपुरा, ढाकड़ी, मुंडकोपा, बालागुड़ा, उसरिया, सनावदा एवं सेमली ग्राम पंचायत के सुदूर गाँव तक पहुँचे। ग्राम सेमली में दूसरे दिन की यात्रा का समापन हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें