नई दिल्लीः TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। कल यानी गुरुवार को लोकसभा में कैश-फॉर-क्वेरी मामले में एथिक्स कमेटी ने रिपोर्ट पेश की गई थी। सांसद पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगे थे। इसके साथ ही उन पर अपने दोस्त हीरानंदानी को संसद की लॉगइन आईडी और पासवर्ड शेयर करने का भी आरोप था, जिसको एथिक्स कमेटी ने सही बताया है।
स्पीकर ने सांसद के आचरण को बताया अनैतिक
एथिक्स की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों ने महुआ मोइत्रा को बोलने का मौका देने की मांग की थी, लेकिन बीजेपी के सांसदों ने इसका जमकर विरोध किया। इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा- यह सदन समिति के निष्कर्ष को स्वीकार करता है कि सांसद महुआ मोइत्रा का आचरण एक सांसद के रूप में अनैतिक और अशोभनीय था। इसलिए, उनका सांसद बने रहना उचित नहीं है।
यह भी पढ़ेंः-महुआ मोइत्रा ने एथिक्स पैनल की बैठक के पुनर्निर्धारण पर उठाए सवाल, पढ़ें पूरी खबर
महुआ ने कहा- जल्दबाजी में हुआ फैसला
निष्कासित होने के बाद महुआ मोइत्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये मुद्दा भटकाने की एक साजिश है, मैने ही अडानी का मुद्दा उठाया था, इसके बाद से ही मुझ पर तरह-तरह के हमले हो रहे हैं। कमेटी ने इसकी गहनता से जांच नहीं की है। कमेटी को कैश और गिफ्ट का कोई सबूत नहीं मिला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)