Dhamtari: शिविरों में खत्म हो गए महतारी वंदन योजना के फार्म, परेशान रहीं महिलाएं

9

धमतरी (Dhamtari): महतारी वंदन योजना के तहत सोमवार 5 फरवरी को शहर के विभिन्न वार्डों में आयोजित शिविरों में अफरा-तफरी मच गयी। कहीं फॉर्म खत्म हो गए तो कहीं शिविर में पहुंची महिलाओं के लिए व्यवस्थाएं नहीं दिखीं। महिलाओं को आवंटन के लिए शिविर स्थल पर लाये गये फार्म दो से तीन घंटे में ही खत्म हो गये, इसलिए मजबूरन लोगों को अपने खर्च से फार्म की फोटोकॉपी करानी पड़ी।

महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर नम्रता गांधी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक ली। इस दौरान यह स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी महिला के पास उसके विवाहित होने से संबंधित दस्तावेज नहीं हैं तो वह अपना स्व-घोषणा शपथ पत्र जमा कर सकती है। यदि महिला लाभार्थी के पास मोबाइल नंबर नहीं है तो उसके स्थान पर लाभार्थी राशन कार्ड की फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से जमा कर सकती है। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित महिला के लिए विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र शामिल है।

ये भी पढ़ें.. Jagdalpur: डीएम ने लिया महतारी वंदन योजना के शिविर का जायजा, दिए निर्देश

राज्य की महिलाओं को मिलेगा लाभ

योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिलाएं पात्र होंगी। विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाएं भी योजना के लिए पात्र होंगी। योजना के तहत पात्र महिला को प्रति माह 1000 रुपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रमों, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को यदि पेंशन राशि 1000 रुपये से कम है, तो उन्हें शेष अंतर राशि का भुगतान किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)