Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Krishna death : साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन,...

Krishna death : साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन, 2 महीने पहले मां ने ली थी अंतिम सांस

हैदराबादः साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता व तेलुगु फिल्मों के दिग्गज अभिनेता कृष्णा घट्टामनेनी का आज (मंगलवार) तड़के करीब चार बजे यहां निधन हो गया। उन्होंने हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उन्होंने 340 से अधिक तेलुगु फिल्मों में काम किया। हृदय सम्बंधी परेशानियों के चलते उन्हें अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें..ट्विटर-फेसबुक के बाद अब अमेजन ने की छंटनी की तैयारी, 10 हजार कर्मचारियों पर लटकी तलवार

चिकित्सकों के मुताबिक हृदयाघात के बाद कृष्णा (80) को रविवार देररात करीब 1:15 बजे अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया था। उनको तुरंत सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया। इलाज और निगरानी के लिए गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया था। वो वेंटिलेटर पर थे। महेश बाबू के पिता के निधन की खबर सुनते ही फैंस इमोशनल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स टॉलीवुड के दिग्गज स्टार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। तेलुगू अभिनेता महेश बाबू के दिवंगत पिता कृष्णा के अंतिम दर्शन के लिए प्रशंसक उमड़ पड़े हैं।

बता दें कि कृष्णा ने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की थी। वह एक सफल निर्देशक और निर्माता भी थे। उन्हें 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। कृष्णा टीडीपी नेता जय गल्ला के ससुर थे। वह कांग्रेस में भी शामिल हुए और 1980 के दशक में सांसद बने। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु के बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी। उनकी पत्नी और सुपर स्टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का इसी साल सितम्बर में निधन हो गया था। उनके जाने के गम से परिवार उभरा भी नहीं था कि अब अभिनेता के सिर से पिता का साया उठ गया है। पिता के निधन ने महेश बाबू को बुरी तरह तोड़ दिया है। वे अपनी फैमली के काफी करीब थे। अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें साझा करते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें