नई दिल्लीः साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की अभिनेत्री पत्नी एवं पूर्व मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर महेश बाबू ने नम्रता शिरोडकर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। महेश बाबू ने नम्रता के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की हैं। इस तस्वीर में महेश बाबू अपनी पत्नी नम्रता को फोन पर कुछ दिखा रहे हैं। दोनों हंस रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही महेश बाबू ने लिखा- जिससे मैं प्यार करता हूं, उसने आज के दिन जन्म लिया था। आपके साथ हर दिन खास है, लेकिन आज थोड़ा ज्यादा है। मेरी अद्भुत महिला का जश्न मनाते हुए। हैप्पी बर्थडे बॉस लेडी।
Someone I love was born today! ❤️ Everyday with you is special but today is a little more!! Celebrating my amazing woman. Happy birthday, boss lady ♥️♥️ pic.twitter.com/gDQ3hHVvSt
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) January 21, 2021
सोशल मीडिया पर महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं फैंस भी सोशल मीडिया के जरिये नम्रता शिरोडकर को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। साउथ सुपरस्टार और नम्रता शिरोडकर की जोड़ी फैंस की बीच काफी मशहूर है। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं। नम्रता शिरोडकर ने साल 1998 में आई सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में एक छोटी सी भूमिका के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। बतौर मुख्य अभिनेत्री बॉलीवुड में नम्रता की पहली फिल्म थी ‘मेरे दो अनमोल रतन’ इस फिल्म में नम्रता के अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया और इस फिल्म के बाद नम्रता कई फिल्मों में नजर आईं। इस दौरान उन्हें साल 2000 में तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें-नेताजी पर डाक टिकट और स्मारक सिक्के जारी करेंगे पीएम मोदी
इस फिल्म में उनके अपोजिट नजर आये साउथ सुपरस्टार महेश बाबू। नम्रता पहली बार किसी तेलुगु फिल्म में काम कर रही थी। फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर नम्रता और महेश बाबू की मुलाकात हुई और प्यार हो गया और 4 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया और 10 फरवरी, 2005 को परिवार की सहमति से दोनों शादी के बंधन में बंध गए। नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू के दो बच्चे बेटा गौतम और बेटी सितारा हैं। शादी के बाद नम्रता ने फिल्मों से किनारा कर लिया। जबकि महेश बाबू की गिनती साउथ फिल्मों के टॉप अभिनेताओं में होती हैं। नम्रता शिरोडकर आज भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वह अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।