राजस्थान

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर उदयपुर के महाकाल मंदिर में होंगे खास अनुष्ठान

Mahashivratri 2024, उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर में फतहसागर झील के किनारे स्थित महाकालेश्वर महादेव मंदिर में 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर महादेव का सहस्त्र जलधारा अभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगा। रुद्रीपाठ में प्रदोष मंडल के पंडित और शिवभक्त भाग लेंगे। पूरे मंदिर परिसर पर भव्य एवं आकर्षक विद्युत सजावट की जायेगी। भोलेनाथ का भव्य शृंगार, चारों पहर की आरती और विभिन्न पारंपरिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। शाम को भगवान शिव का भव्य शृंगार कर महाआरती की जाएगी।

महाशिवरात्रि के लिए की गई विशेष तैयारियां

यह जानकारी सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्रीमहाकालेश्वर के सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने रविवार को महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी बैठक में दी। मंदिर प्रांगण स्थित रुद्राक्ष भवन में हुई बैठक में दाधीच ने बताया कि इस बार महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। जो शिव भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। पूरे मंदिर परिसर को रोशनी से सजाया गया है और जगह-जगह सुंदर और आकर्षक गेट लगाए जाएंगे।

भोलेनाथ के दर्शन को आते हजारों भक्त

दाधीच ने बताया कि आगामी शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवभक्त सुबह 9 बजे तक जलाभिषेक कर सकेंगे तथा बाद में सभा भवन में स्थापित नर्बदेश्वर महादेव पर जल चढ़ाकर जलाभिषेक का लाभ ले सकेंगे। परंपरा के अनुसार सुबह 7 बजे मंगला आरती होगी और बाद में 9 बजे प्रदोष मंडल और साथी वैदिक पंडित सहस्त्र जलधारा के साथ रुद्रीपाठ से भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करेंगे। इस मौके पर भव्य शृंगार आरती होगी। उन्होंने कहा कि पूरे दिन और रात में शिव भक्तों के आवागमन के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है। अनुमान है कि एक लाख से अधिक शिवभक्त दर्शन के लिए आते हैं। ये भी पढ़ें..Mahashivratri: घर बैठे स्पीड पोस्ट के जरिए मिलेगा श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद कई शिव भक्तों ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में तंबू लगाए हैं जहां वे भोले के भक्तों को प्रसाद बांटेंगे। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट अध्यक्ष तेज सिंह सरूपरिया ने बताया कि शाम 7 बजे गंगा घाट पर हरिओम सत्संग मंडल के नेतृत्व में 108 दीपकों से भव्य गंगा आरती होगी और रात में महादेव की चार प्रहर की आरती की जायेगी।

परिक्रमा में लगे फव्वारे इस बार बनेगे आकर्षण केंद्र

महाकालेश्वर मंदिर की परिक्रमा में लगे फव्वारे इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। जहां शिवभक्तों को परिक्रमा के दौरान अनूठे आनंद का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही रंग-बिरंगे कपड़ों से सजा रिसेप्शन हॉल अपनी अलग ही छटा बिखेरेगा। ट्रस्ट सदस्य यतींद्र ने बताया कि कामधेनु गौशाला की गायों को लापसी खिलाई जाएगी और गौ पूजन किया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)