काठमांडूः महाशिवरात्रि पर्व पर हर तरह हर्षों उल्लास का माहौल है। वहीं नेपाल भी पशुपतिनाथ मंदिर में उत्सव देखने को मिल रहा है। महाशिवरात्रि के मौके पर पशुपतिनाथ में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह की मंगल बेला में सुबह तीन बजे से ही पशुपतिनाथ के चारों कपाट खोल दिए गए हैं। इस मौके पर हर साल मंदिर परिसर में विशेष सजावट की की गई है। श्रद्धालु पूजन सामग्री लेकर दर्शन के लिए जाते नजर आ रहे हैं।
पशुपतिनाथ विकास कोष के कोषाध्यक्ष नारायण सुबेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रबंधन की व्यवस्था की गयी है। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता डीआईजी पोशराज पोखरेल ने बताया कि सुरक्षा के लिए 35,00 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। उनका अनुमान है कि आज करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पशुपतिनाथ के दर्शन कर सकेंगे।
गौरतलब है कि फाल्गुन की कृष्ण चतुर्दशी को पड़ने वाली महाशिवरात्रि का एक विशेष सांस्कृतिक महत्व है। पशुपतिनाथ क्षेत्र में देश-विदेश के साधु-संतों और भक्तों की खासी भीड़ रहती है। इसी जनसैलाब को देखते हुए काठमांडू घाटी ट्रैफिक पुलिस डिवीजन पहले ही एक प्रेस नोट के जरिए सूचित कर चुकी है कि वाहनों को डायवर्ट किया है।
उधर महाशिवरात्रि के अवसर पर बैद्यनाथ धाम की पावन नगरी में बीते रात से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा बैद्यनाथ के जलार्पण के लिए श्रद्धालु रात्रि से ही कतारबद्ध होकर अपने होल्डिंग प्वाइंट में विश्राम कर रहे थे। अप्रत्याशित रूप से लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई, पेयजल, बायोटॉयलेट, चिकित्सा सुविधा और लाइट के साथ-साथ पूरे रूट लाइन में शिवधुन बजाने की व्यवस्था की गयी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)