Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, होटल में घुसा अनियंत्रित कंटेनर, 13 लोगों की मौत

11

baharashtra-road-accident

मुंबईः महाराष्ट्र के धुले जिले में शिरपुर तहसील के पलासनेर गांव के पास मुंबई-आगरा हाईवे पर मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा (Maharashtra Road accident) हो गया। ब्रेक फेल होने के बाद बेकाबू कंटेनर दो वाहनों को टक्कर मारते हुए एक होटल में जा घुसा और पलट गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को शिरपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस हादसे (Maharashtra Road accident) का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हादसा दोपहर 12 बजे के करीब हुआ है। बताया जा रहा है कि कंटेनर मध्य प्रदेश से धुले की तरफ जा रहा था। तभी अनियंत्रित हो गया और तीन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए होटल में जा घुसा।

ये भी पढ़ें..Bihar Flood: उफान पर बिहार में कई नदियां, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

ब्रेक फेल होने की कारण हुआ दर्दनाक हादसा

पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटिल के अनुसार 14 पहिए का कंटेनर मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र की ओर आ रहा था। मंगलवार सुबह लगभग 10.30 बजे मुंबई-आगरा हाईवे पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के सीमावर्ती गांव में पलासनेर इलाके में ढलान पर अचानक कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद बेकाबू कंटेनर दो वाहनों को टक्कर मारते हुए एक होटल में घुस (Maharashtra Road accident) गया। कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि कंटेनर होटल के सामने से घुस कर पीछे की दीवार को तोड़ता हुआ वहीं पलट गया। इस हादसे के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि शिरपुर ग्रामीण अस्पताल में इलाज के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई है। शिरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य चलाया। इस घटना की जानकारी मिलते ही धुले जिले के पुलिस अधीक्षक संजय बारकुंड पुलिसबल सहित मौके पर पहुंच गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)