Maharashtra: नासिक में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराने के बाद आग का गोला बनी बस , 11 लोगों की मौत

52

नासिकः महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की जलकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे उसमें बैठे 11 यात्रियों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 30 घायल हो गए। नासिक पुलिस ने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे नासिक के पास औरंगाबाद रोड पर हुई।

ये भी पढ़ें..उत्तराखंड के सभी रिजाॅर्ट, होमस्टे व होटलों की बनेगी सूची, पर्यटन मंत्री ने दिए आदेश

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में आग का गोला बन गई, जिससे कई यात्री फस गए, जो तड़के सो रहे थे। उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और सभी घायलों के शीघ्र मुफ्त इलाज के आदेश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यवतमाल से मुंबई आ रही बस को टक्कर मारने के सही कारणों का पता लगाने के लिए दुर्घटना की जांच की जाएगी।

वीडियो भी आया सामने

उधर इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि बस में आग लगने के बाद आग का एक बड़ा गोला बन रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी आग बुझाने की कोशिश में लगे थे। मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि घटना मेरे घर के पास हुई। घटना के बाद बस में आग लग गई और लोग झुलस गए। हमने देखा लेकिन कुछ नहीं कर सके। दमकल विभाग और पुलिस बाद में आई। मृतकों में 10 व्यस्क और एक बच्चा शामिल हैं। पुणे की ओर जा रही इस बस में यह हादसा नासिक-औरंगाबाद रोड पर हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)