Featured महाराष्ट्र

Raigad Landslide: रायगढ़ में भूस्खलन से अब तक 13 की मौत, 98 लोगों को मलबे से निकाला गया

raigad-landslide- Raigad Landslide: महाराष्ट्र में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. रायगढ़ जिले के खालापुर स्थित इरशालवाड़ी गांव में बुधवार देर रात पहाड़ी गिरने की घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे से अब तक 98 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और 100 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। एनडीआरएफ की टीम बड़ी सावधानी से लापता लोगों की तलाश कर रही है। मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इरशालवाड़ी गांव में संवाददाताओं से कहा कि इरशालवाड़ी गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित किया जाएगा। ये भी पढ़ें..Manipur violence: वायरल वीडियो को लेकर देश भर में फूटा लोगों का गुस्सा, कांग्रेस का…

Raigad Landslide-घटना स्थल पर पहुंचे सीएम शिंदे

मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि इस घटना में सभी पीड़ितों की मदद की जा रही है। सीएम शिंदे आज सुबह डेढ़ घंटे तक पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मौके पर मदद और राहत कार्य जारी है। इस घटना में अब तक रूद्र रमेश भवर (1 ), विनोद भगवान भावर (4 ) जीजा भगवान भावर (36 ), रमेश हरि भावर (26 ), जयश्री रमेश भवर (22 ) और नवी मुंबई फायर ब्रिगेड के जवान शिवराम यशवंत धुमाने के शवों की पहचान कर ली गई है। अन्य मृतकों के शवों की पहचान का काम जारी है। घटना में घायल मनीष यशवन्त डोरे (35), प्रवीण पांडुरंग पारधी (21 साल), यशवंत राघो डोरे (37) और भगवान हरि भावर (25) के रुप में पहचान हुई है।

बुधवार रात को हुआ था हादसा

इरशालवाड़ी गांव में बुधवार रात करीब 11 बजे पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर आदिवासी गांव के घरों पर गिर गया। इससे गांव के 28 घर पूरी तरह मलबे में दब गये। पुलिस और जिलाधिकारी कार्यालय के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन रात होने के कारण मदद का काम नहीं हो सका। एनडीआरएफ कर्मियों और सिडको कर्मियों ने आज सुबह से ही राहत कार्य शुरू कर दिया। उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस घटना पर नजर बनाये हुए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)