मुंबईः फोन टैपिंग मामले में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है। मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में रश्मि शुक्ला के विरुद्ध गलत तरीके से फोन टेपिंग का मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने रश्मि शुक्ला को पुणे में दर्ज ऐसे ही एक मामले में गिरफ्तारी से छूट दे दी। रश्मि शुक्ला वर्तमान में हैदराबाद में एडीजी (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। यह मामला शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे का दो महीने तक फोन टेपिंग किए जाने पर दर्ज हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार रश्मि शुक्ला ने स्टेट इंटेलीजेंस चीफ के तौर पर 2019 में दो महीने तक संजय राउत तथा एकनाथ खडसे का फोन टेप करवाया था। फोन टेपिंग की जानकारी किसे दी गई , कोलाबा पुलिस इसका पता लगा रही है।
ये भी पढ़ें..यूक्रेन से सकुशल लौटे विद्यार्थियों से उत्तराखंड के सीएम धामी ने की मुलाकात
उल्लेखनीय है कि रश्मि शुक्ला ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कड़ू सहित कई नेताओं का फोन टेप कराया था। इस मामले में मुंबई के सायबर पुलिस स्टेशन तथा पुणे के बंडगार्डेन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। रश्मि शुक्ला ने इन दो मामलों को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर कोर्ट ने इन दोनों मामलों में 25 मार्च तक रश्मि शुक्ला को गिरफ्तार न करने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद शुक्रवार को देर रात कोलाबा पुलिस स्टेशन में रश्मि शुक्ला के विरुद्ध शिवसेना नेता संजय राऊत तथा राकांपा नेता एकनाथ खडसे का फोन टेप किए जाने का मामला दर्ज किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि राज्य सरकार उच्च पदस्थ अधिकारियों पर मामला दर्ज कर पुलिस बल का मनोबल गिराने का काम कर रही है। केशव उपाध्ये ने कहा कि यह सब राजनीतिक वजह से हो रहा है। कोर्ट इस पर उचित निर्णय लेगी। दूसरी ओर, शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंडे ने कहा कि रश्मि शुक्ला जैसे उच्च पदस्थ अधिकारी ने किसे लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह का गलत काम किया, इसकी छानबीन जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी को भी गलत अधिकारियों का समर्थन नहीं करना चाहिए। इस पर कोर्ट में सब साफ हो जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)