Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रउद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर बम विस्फोट की धमकी, बढ़ाई...

उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर बम विस्फोट की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Maharashtra News: मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री बंगले के बाहर बम विस्फोट की धमकी मिली है।

इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने मातोश्री के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही मुंबई में तमिलनाडु पुलिस कंट्रोल रूम में भी बम ब्लास्ट की धमकी मिली है। इसके बाद मुंबई क्राइम ने भी मुंबई में संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।

तमिलनाडु पुलिस को भी आया फोन

पुलिस के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि वह मुंबई-गुजरात ट्रेन में यात्रा कर रहा है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस ट्रेन में यात्रा कर रहे 4 से 5 मुस्लिम व्यक्तियों की बातचीत सुनकर कंट्रोल रूम को यह जानकारी दी। फोन करने वाले ने बताया कि यह मुस्लिम युवक दक्षिण मुंबई में मोहम्मद अली रोड पर किराये पर कमरा लेने के बारे में उर्दू में बात कर रहे हैं।

तमिलनाडु पुलिस कंट्रोल रूम को भी मुंबई में बम धमाके की धमकी भरा फोन आया है। मुंबई में बम की धमकी भरा कॉल मिलने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम और राज्य पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी है। मुंबई में बम की धमकी के बाद पुलिस व्यवस्था अलर्ट मोड पर है।

संजय राउत ने विपक्ष पर बोला हमला 

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि राज्य सरकार अपने विरोधियों के साथ बदले की नीति पर काम कर रही है। इसी वजह से उद्धव ठाकरे और उनके आवास की सुरक्षा कम कर दी गई है। अगर उद्धव ठाकरे या उनके आवास पर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

उधर, शिंदे ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर मिली धमकी को लेकर गंभीर है। सिर्फ उद्धव ठाकरे ही नहीं, राज्य के हर व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क है। इस मामले की गहनता से जांच चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें