IMD का महाराष्ट्र में रेड अलर्ट, 11 जुलाई तक इन जिलों में होगी भारी बारिश

30
बारिश

मुंबईः महाराष्ट्र में लगातार 4 दिनों से बारिश जारी है। मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, ठाणे और पालघर सहित कई जिलों में 11 जुलाई तक मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पुणे जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में न जाने तथा लोगों को सिर्फ आवश्यक कार्य से घर से निकलने की अपील की है। भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का भी आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें..आलिया ने पूरी की ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग, तस्वीरें शेयर कर पति रणबीर के लिए लिखा रोमांटिक नोट

पिछले 24 घंटों में पालघर में औसतन 64 मिमी और ठाणे जिले में 76.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। पिछले 24 घंटों में मुंबई के कोलाबा में 52.8 मिमी और सांताक्रूज में 49.7 मिमी बारिश हुई। कोंकण के सभी जिलों में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। रायगढ़ और रत्नागिरी में कुछ नदियां खतरे के निशान के आस-पास बह रही हैं, जिससे तटीय इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थल पर जाने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-मध्य महाराष्ट्र के पुणे, नासिक, नंदुरबार और दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र के सातारा और कोल्हापुर जिलों के तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत मूसलाधार बारिश की संभावना है। साथ ही पुणे जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों के समुद्र तट पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि गुजरात के कुछ इलाके पहले से बारिश की चपेट में हैं। जूनागढ़ बारिश के बाद जलजमाव से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

इसके अलावा पश्चिम मध्य प्रदेश में 10 जुलाई और पूर्वी मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी है। आईएमडी ने 8-9 जुलाई को पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभा ने शनिवार-रविवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि, हरियाणा और पंजाब में आज से बारिश शुरू होने की संभावना है। और आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी। चंडीगढ़ में भारी बारिश से लोगों को उमस से राहत मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)