Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डTrain accident: महाराष्ट्र में रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, दर्जनों...

Train accident: महाराष्ट्र में रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, दर्जनों यात्री घायल

गोंदियाः महाराष्ट्र के गोंदिया में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मंगलवार देररात करीब 2:30 बजे पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत (Train accident) हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की पैसेंजर की तीन बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। जिसमें 13 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर ट्रेन हादसे की खबर सामने आते ही रेलवे में हडकंप मच गया।

ये भी पढ़ें..गुलाम नबी आजाद ने कुछ ही घंटों में प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन को भगत की कोठी के बीच सिग्नल नहीं मिला जिसके कारण यह हादसा (Train accident) हुआ है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी यात्री के अभी मौत की खबर सामने नहीं आई है। जो ट्रेन हादसे का शिकार हुई है वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी। दोनों ही ट्रेन एक ही दिशा की ओर जा रही थी। इससे पहले नासिक में भी बड़ा रेल हादसा हुआ था। जब जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आने से हुआ। दरअसल ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन आगे निकली थी। वह जैसे ही गोदिंया पहुंची वैसे ही वहां पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं और 13 की हालत गंभीर बनी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें