Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रMaharashtra Elections: अब राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी, बैग...

Maharashtra Elections: अब राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी, बैग की भी हुआ चेक

Maharashtra Elections 2024: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। उनके बैग की भी जांच की गई। चुनाव आयोग की कार्रवाई का एक वीडियो भी सामने आया है।

इस वीडियो में कई लोग राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेते देखे जा सकते हैं। साथ ही इस वीडियो में राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के पास खड़े नजर आ रहे हैं। कुछ देर बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से दूर जाकर पार्टी नेताओं से बात करते नजर आ रहे हैं।

शुक्रवार को झारखंड में फंस गया था राहुल का हेलीकॉप्टर

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने गए राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर गोड्डा जिले में फंस गया था। एटीएस ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी थी, जिसके चलते यह करीब आधे घंटे तक हेलीपैड पर खड़ा रहा। कांग्रेस ने मंजूरी नहीं मिलने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था।

ये भी पढ़ेंः- सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें कौन बनेगा नया चीफ?

कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के चलते राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई। गोड्डा के बेलबड्डा में राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर फंस गया था। कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा था और इसे पार्टी की गलत नीति बताया था।

उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पर मचा था बवाल

गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग के कर्मचारियों द्वारा उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की गई थी। जिसकी विपक्षी दलों ने निंदा की थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेताओं के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसे विपक्ष ने ध्यान भटकाने की सोची-समझी रणनीति बताया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें