मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ दो सदस्यीय सरकार चलाने के 40 दिन बाद मिनी-कैबिनेट विस्तार करेंगे। राजभवन में सुबह 11 बजे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी शिंदे गुट-भाजपा गठबंधन के विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाएंगे. चर्चा है कि करीब 18 लोग मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं। अगले दौर का विस्तार कुछ समय बाद होगा।
ये भी पढ़ें..Asia Cup: एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित, विराट कोहली-केएल राहुल की वापसी, बुमराह बाहर
भाजपा की ओर से मंत्रिमंडल के लिए संभावित नाम
राधाकृष्ण विखे पाटिल,रणधीर सावरकर, समीर कुनावर , मंगल प्रभात लोढा, रविंद्र चव्हाण, विजयकुमार गावित, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, सुभाष देशमुख, सुरेश खाडे, अतुल सावे, जयकुमार रावल, संदीप धुर्वे, गणेश नाईक, नितेश राणे, राजेंद्र पाटनी, और देवयानी फरांदे का नाम शामिल है।
शिंदे गुट से संभावित नाम
दादा भुसे, शंभुराजे देसाई, भरत गोगावले,उदय सामंत, संदीपान भुमरे, राजेंद्र यदरावकर, गुलाबराव पाटिल, बच्चु कडू, संजय शिरसाठ, तानाजी सावंत, प्रकाश अभिटकर,सदा सरवणकर और आशीष जैसवाल। बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार का ये पहला चरण होगा। कुछ दिनों बाद फिर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, शिंदे गुट (Eknath Shinde) और भाजपा दोनों के लगभग एक दर्जन विधायक मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ाई जाने वाली पहली कैबिनेट टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। यह कदम सत्तारूढ़ सहयोगियों और विपक्षी राकांपा, कांग्रेस, शिवसेना और अन्य के दबाव पर उठाया गया है। अजित पवार ने यह भी कहा कि अब तक उनके पास मंगलवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार के लिये कोई निमंत्रण नहीं आया है। यह साफ है कि शिंदे समूह में गए शिवसेना के सभी 40 बागी विधायकों को मंत्री पद नहीं मिलेगा।
वहीं नेता प्रतिपक्ष व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने कहा कि आगामी विधानमंडल सत्र के सुचारु संचालन के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार छोटे पैमाने पर होगा। पवार ने मीडियाकर्मियों से कहा, “फडणवीस ने मुझे सूचित करने के लिए बुलाया और मुझे शपथ समारोह में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया। मैं वहां मौजूद रहूंगा।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)