मुंबईः महाराष्ट्र में शुक्रवार रात 12 बजे के बाद कोरोना (corona virus) के सभी प्रतिबंध हटाने () का आदेश राज्य सरकार ने जारी किया है। अब सभी त्योहार धूमधाम से मनाए जा सकते हैं। इस आदेश में पुलिस को बिना मास्क घूमने वाले नागरिकों से जुर्माना न वसूलने का निर्देश दिया गया है। हालांकि मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही अगर किसी क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी तो स्थानीय स्तर पर कोरोना प्रतिबंध के बारे में निर्णय करने की छूट भी दी गई है। राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को मास्क का उपयोग करना, सामाजिक दूरी बनाए रखना एच्छिक रखा गया है।
ये भी पढ़ें..श्रीलंका में आर्थिक संकट के चलते हालात बेकाबू, आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रपति आवास में घुसने का किया प्रयास
दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना (corona virus) के सभी प्रतिबंध हटाने का निर्णय गुरुवार को मंत्री समूह की बैठक में किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने आज कोरोना कालखंड के 736 दिन बाद कोरोना प्रतिबंध खत्म करने का आदेश जारी किया है। राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि पिछले दो महीने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत कम हो गई है लेकिन भविष्य में फिर से इस तरह की स्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए सभी को सावधान रहना आवश्यक है।
इसी वजह लोगों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन तथा सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहना चाहिए। यह राज्य के नागरिकों के लिए अनिवार्य नहीं वरन ऐच्छिक रखा गया है। राज्य सरकार के आदेश में सभी जिलाधिकारी तथा आयुक्तों को उनके क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों को ढ़ूंढने, उनका उचित इलाज करने, कोरोना संक्रमण रोकने पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया गया है। किसी भी क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों को संख्या बढ़ती है तो वहां किस तरह का प्रतिबंध लगाना है, यह अधिकार संबंधित अधिकारी को दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)