मुंबईः महाराष्ट्र में शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। मंत्रिमंडल में उप मुख्यमत्री बने एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार के बीच बैठकों के बाद आखिरकार शुक्रवार को विभागों का बंटवारा हो गया।
शिंदे गुट में शामिल हुए एनसीपी नेता व डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें वित्त विभाग व योजना विभाग सौंपा गया है। वहीं, उनके साथ आए छगन भुजबल को खाद्य व नागरिक आपूर्ति, धनंजय मुंडे को कृषि व हसन मुशरीफ को चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, बता दें कि एनसीपी के साथ विभाग के बंटवारे में मुख्यमंत्री शिंदे को अपने विभाग कृषि मंत्रालय से हाथ धोना पड़ा, साथ ही भाजपा को भी कई विभाग छोड़ने पड़े।
ये भी पढ़ें..अब शिंदे गुट में फूट! बच्चू कडू समेत विधायकों ने मंत्री पद की छोड़ी दावेदारी
NCP को मिले ये विभाग
विभागों के बंटवारे में एनसीपी की झोली में सात मंत्रालय आए। अजित पवार (Ajit Pawar) को जहां वित्त व योजना मंत्रालय मिला, वहीं धनंजय मुंडे को कृषि विभाग, हसन मुशरीफ को चिकित्सा व शिक्षा विभाग, अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, अनिल भाईदास पाटिल को खेल, दिलीप वलसे पाटिल को को-ऑपरेटिव, धर्मराव अत्राम को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग मिला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)