मुंबईः देश के छह राज्यों – उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के तहत मतदान जारी है। इस उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ सपा, आरजेडी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), टीआरएस और बीजद जैसे क्षेत्रीय दलों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ, बिहार में मोकामा एवं गोपालगंज, हरियाणा में आदमपुर, महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व, तेलंगाना में मुनुगोडे और ओडिशा में धामनगर विधान सभा क्षेत्र में उपचुनाव के तहत गुरुवार को वोट जाले जा रहे है।
ये भी पढ़ें..UP: ढाई फुट के अजीम मंसूरी की मुराद हुई पूरी, 3 फीट की बुशरा बेगम से किया निकाह
वहीं महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी। कई मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतारें लग गईं। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। परिणाम 6 नवम्बर को आने की उम्मीद है। चुनाव मैदान में मुख्य उम्मीदवार शिवसेना (यूबीटी) की रुतुजा लटके हैं, जो पूर्व विधायक स्वर्गीय रमेश लटके की पत्नी हैं। रमेश लटके की मई में हुई मौत के कारण उपचुनाव हो रहा है।
संयुक्त महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार के रूप में रुतुजा लटके अपनी पार्टी शिवसेना के नए नाम और चुनाव चिह्न् (उद्धव बालासाहेब ठाकरे और जलता हुआ मशाल) पर चुनाव लड़ रही हैं। उनका छह अन्य उम्मीदवारों से मुकाबला है। भाजपा ने यहां अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा किया। पिछले हफ्ते भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार मुर्जी पटेल का नाम वापस ले लिया था। चुनाव आयोग के एक अधिकारी के अनुसार 256 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। आयोग ने मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, पीने के पानी आदि की व्यवस्था की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)