Featured

महाराष्ट्र बीजेपी को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 

मुंबई: महाराष्ट्र की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल होने का फैसला किया है। राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। खडसे शुक्रवार (23 अक्टूबर) को राकांपा में शामिल होंगे। वहीं, भाजपा नेता बबनराव लोणीकर ने कहा कि खडसे कई बार इस तरह की खबरों का खंडन कर चुके हैं। पार्टी के राज्य एवं केंद्र के नेता खडसे के साथ चर्चा करेंगे और उनको किसी भी कीमत पर भाजपा नहीं छोड़ने देंगे।

जयंत पाटील ने बुधवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि "खडसे साहब ने राकांपा प्रमुख शरद पवार के नेतृत्व में काम करने की इच्छा जताई। उनके साथ उनकी पार्टी में बहुत अन्याय हुआ है। अन्य चयनित प्रतिनिधि बाद में चरणबद्ध तरीके से राकांपा में शामिल होंगे।" राकांपा में खडसे एवं उनके समर्थकों का स्वागत किया जाएगा और उन्हें उचित मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खडसे साढ़े तीन दशक से महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं। स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के साथ मिलकर खडसे ने राज्य में भाजपा के विस्तार के लिए दिन-रात मेहनत किया है, लेकिन भाजपा में उनके साथ अन्याय किया गया।

उन्होंने कहा, भाजपा से मोहभंग होने के बाद ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। इस्तीफे के बाद खडसे ने मुझसे बातचीत की है। पाटील ने कहा कि खडसे अनुभवी नेता हैं। उनके अनुभव का लाभ महाविकास आघाड़ी को होगा। इसका लाभ राज्य की जनता को भी होगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में शामिल होने पर खडसे का स्वागत है। खडसे के अनुभव का लाभ राज्य की जनता को मिलेगा।

यह भी पढ़ें-पूर्व सीएम कमलनाथ और मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर होगी FIR : हाईकोर्ट

वहीं, भाजपा के नेता एवं पूर्व मंत्री बबनराव लोणीकर ने बताया कि उन्हें अभी-अभी इस तरह की जानकारी मिली है। लोणीकर ने कहा कि खडसे ने पहले भी इस तरह की खबरों का खंडन किया है। राज्य और केंद्र के नेता खडसे के साथ चर्चा करेंगे और उनको किसी भी कीमत पर भाजपा नहीं छोड़ने देंगे।