Home महाराष्ट्र शरद पवार ने कहा- महाराष्ट्र ही नहीं, देश भर में लाडली बहनों...

शरद पवार ने कहा- महाराष्ट्र ही नहीं, देश भर में लाडली बहनों की सुरक्षा अधर में

sharad-pawar-attacks-the-government

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने रविवार को धुले में कहा कि लाडली बहनों की सुरक्षा बहुत जरूरी है। राज्य सरकार ने सिर्फ वोट के लालच में लाडली बहनों को 1500 रुपये देने की घोषणा की है, जबकि लाडली बहनों की सुरक्षा महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश में अधर में लटकी हुई है।

अब के नेताओं को खेती में कोई रुचि नहीं

शरद पवार ने सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है। शरद पवार ने शिंदखेड़ा में किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब वे दस साल तक कृषि विभाग में कार्यरत थे, तब देश खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर था। शरद पवार ने कहा कि आज के शासकों को खेती में कोई रुचि नहीं है, इसीलिए कृषि नीतियां लागू नहीं होती हैं। प्याज से जुड़ा एक उदाहरण सामने है। केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी। प्याज को दाम नहीं मिला।

सत्ता के दुरुपयोग का लगाया आरोप

प्याज उत्पादक किसानों ने बड़ी मुश्किल से प्याज की फसल काटी। इसके बाद निर्यात पर रोक लगा दी गई। गेहूं, चावल पर रोक लगा दी गई, यानी आप जो उगाते हैं, उस पर निर्यात पर रोक लगा दी गई। मैंने 10 साल तक कृषि क्षेत्र में जो काम किया, उसकी वजह से भारत दुनिया के सबसे बड़े चावल उत्पादक देश में नंबर एक स्थान पर पहुंच गया। शरद पवार ने कहा कि अब गुंडागर्दी का राज शुरू हो गया है। सत्ता का दुरुपयोग शुरू हो गया है। इस सरकार ने न तो कारखानों के लिए काम किया और न ही सहकारी आंदोलन के लिए।

यह भी पढ़ेंः-PM Modi ने गठबंधन पर बोला जमकर हमला, कहा- झारखंड के तीन दुश्मन-झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी

बहनों का सम्मान सबसे जरूरी

रोजगार नहीं दिया गया। पिछले 20 सालों में कोई विकास नहीं हुआ। यह सरकार बहनों को 1500 हजार रुपये देने जा रही है। लेकिन बहनों का सम्मान बचाना है। शरद पवार ने कहा कि बहनों का सम्मान बरकरार रहना चाहिए और सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। शरद पवार ने किसानों की सभा में इस सरकार को हटाने की अपील की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version