उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

महंत नरेंद्र गिरि को कल दी जाएगी समाधि, प्रयागराज में सभी स्कूल रहेंगे बंद

गिरि

प्रयागराजः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के पार्थिव शरीर को एक पुलिस टीम सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। जहां पांच चिकित्सकों का दल उनके शव का पोस्टमार्टम कर रहे है। अन्त्य परीक्षण के बाद महंत की हत्या अथवा आत्महत्या के रहस्य से पर्दा उठ जायेगा। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद महंत नरेंद्र गिरी को कुल ही भू-समाधि दी जायेगी।

ये भी पढ़ें..IPL 2021 : राजस्थान ने पंजाब के जबड़े से छीनी जीत, आखिरी गेंद पर मारी बाजी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का शव प्रयागराज में संदिग्ध हालत में कमरे में फंदे से लटका मिला था। मंगलवार को वह सुसाइड नोट भी सामने आया जिसे महंत नरेंद्र गिरि द्वारा लिखा गया बताया गया है। इस केस में शिष्य आनंद गिरि समेत 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बुधवार भोर में विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस महंत के शव को पोस्टमार्टम हाउस ले गई। जहां मुख्य चिकित्साधिकारी की देखरेख में गठित चिकित्सकों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है। पोस्टमार्टम उपरान्त संगम स्नान के बाद संत परम्परा के तहत उनको समाधि दी जाएगी।

सुसाइड नोट को आधार मानकर पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। गठित 18 सदस्यीय टीम बाघम्बरी गद्दी मठ पहुंची और कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। महंत के सुसाइड नोट में पूरी वारदात के आरोपित आनन्द गिरी और हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या गिरी एवं उसके बेटे संदीप तिवारी समेत अन्य संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)