महंत नरेंद्र गिरि मौत मामलाः तीनों आरोपितों की कस्टडी रिमांड पूरी, भेजे गए जेल

0
38

प्रयागराजः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेन्द्र गिरि की मौत मामले में आनन्द गिरि समेत तीनों आरोपितों की सोमवार शाम पांच बजे रिमांड का समय समाप्त होने से पूर्व सीबीआई ने केन्द्रीय कारागार नैनी में दाखिल कर दिया। यह जानकारी देते हुए आनन्द गिरी के अधिवक्ता विजय द्विवेदी ने बताया कि अब न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दाखिल करेंगे।

केन्द्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने महंत नरेन्द्र गिरि की मौत मामले में आरोपित आनन्द गिरि और बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी को कस्टडी रिमांड का समय समाप्त होने की वजह से सोमवार को केन्द्रीय कारागार नैनी ले जाकर दाखिल कर दिया। गौरतलब है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो के मुख्य जांच अधिकारी केएस नेगी ने सीजेएम कोर्ट में दस दिन कस्टडी रिमांड के लिए याचिका दाखिल की थी। न्यायालय ने तीनों आरोपितों की कस्टडी रिमांड 28 सितम्बर की सुबह नौ बजे से 4 अक्टूबर शाम 5 बजे तक के लिए मंजूर की थी।

यह भी पढ़ें-सोहा अली खान को पति कुणाल ने खास अंदाज में किया…

इस दौरान सीबीआई टीम ने आनन्द गिरि, आद्या तिवारी, संदीप तिवारी से पूछताछ की और घटना से सम्बन्धित वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाये और अन्य संदिग्ध लोगों एवं बाघम्बरी गद्दी में रहने वाले कुछ शिष्यों से भी पूछताछ किया। सीबीआई ने तीनों आरोपितों को जेल में दाखिल कर दिया। वहां मौजूद आनन्द गिरि के अधिवक्ता विजय द्विवेदी ने बताया कि आश्रम में इससे पूर्व हुई आशीष गिरि नामक सन्त की मौत मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए न्यायालय में वाद दाखिल करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)