Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025: DGP प्रशांत कुमार ने लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था...

Mahakumbh 2025: DGP प्रशांत कुमार ने लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Mahakumbh 2025: सनातन संस्कृति के महापर्व महाकुंभ का आयोजन यूपी के प्रयागराज में संगम तट पर किया जा रहा है। दिव्य और भव्य महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। वहीं देश-दुनिया से श्रद्धालु पवित्र मां गंगा में डुबकी लगाने आ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar ) ने संगम में आस्था की डुबकी लगाकर मां गंगा का आशिर्वाद लिया। साथ ही DGP ने खुद मोटर बोट चलाकर सभी घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

CM योगी मंत्रिमंडल के साथ लगाएंगे संगम में डूबकी

बता दें कि महाकुंभ में सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक चल रही है, जिसमें 54 मंत्री शामिल है। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। प्रशांत कुमार ने बताया कि कैबिनेट बैठक के बाद सभी कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां स्नान करेंगे। हमने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मकर संक्रांति से हम बेहतर व्यवस्था करेंगे। हमने और मैनपावर बढ़ा दी है, आने-जाने के रास्ते में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

Mahakumbh 2025: अडानी ने की यूपी पुलिस की सराहना

इस अवसर पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ को आस्था, समता और एकता का महाकुंभ बताया। डीजीपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरे मेले में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने उत्तर प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस द्वारा महाकुंभ 2025 में की जा रही उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की है।

ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की अहम बैठक, कई बड़े फैसलों को मिलेगी मंजूरी

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि महाकुंभ के कुशल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है। अडानी के इस ट्वीट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी उनका आभार व्यक्त किया है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि अडानी जैसे उद्योगपति का समर्थन मिलना हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक है। हम महाकुंभ में सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें