Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यMahakumbh Nagar : युवक ने महिला सफाई कर्मचारी के छूए पैर, वायरल...

Mahakumbh Nagar : युवक ने महिला सफाई कर्मचारी के छूए पैर, वायरल हुई फोटो

Mahakumbh Nagar : महाकुंभ मेला क्षेत्र की एक तस्वीर गुरुवार को तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक मेला क्षेत्र में साफ—सफाई कर रही महिला कर्मी का पैर छू रहा है। सम्मान से अभिभूत दिख रही महिला कर्मचारी भी युवक को आशीर्वाद दे रही है। तस्वीर को लेकर लोग सोशल मीडिया में जमकर कमेंट कर रहे है। एक इंस्टाग्राम यूज़र ने कमेंट किया, “आज की सबसे बेहतरीन तस्वीर।” तो दूसरे ने लिखा कि “भाई ने दिल जीत लिया।”

PM Modi ने सफाई कर्मियों के पैर धोकर किया सम्मानित 

महाकुंभ में आमतौर पर श्रद्धालु संतों, कथावाचकों और नागा साधुओं का पैर छूते दिख जाते हैं लेकिन महिला सफाई कर्मी का पैर छूना दुर्लभ ही दिखता है। हालांकि, सफाई कर्मियों का पैर धोकर खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ा संदेश दिया था। वर्ष 2019 के कुंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने पवित्र संगम में डुबकी लगाने के बाद सफाईकर्मियों के पैर धोकर उनको सम्मानित किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने 5 सफाई कर्मियों के अपने हाथों से पैर धोए इसके बाद उन्हें अंगवस्त्र देकर उनका आभार जताया और धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें: Jabalpur Road Accident: 2 बाइकों की भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत

Mahakumbh Nagar : अंगवस्त्र देकर सफाईकर्मियों का जताया आभार    

वहीं बीते साल  के दिसम्बर माह में प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने मां गंगा से महाकुम्भ की कुशलता के लिए प्रार्थना की। इसके बाद विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्होंने महाकुम्भ में दिनरात परिश्रम कर रहे कर्मचारियों, श्रमिकों और सफाईकर्मियों का विशेष रूप से अभिनंदन किया था। उन्होंने कहा था कि, महाकुंभ जैसे भव्य और दिव्य आयोजन को सफल बनाने में स्वच्छता की बहुत बड़ी भूमिका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें