spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसMahakumbh में पत्नी के साथ स्नान करने पहुंचे गौतम अडानी, श्रद्धालुओं को...

Mahakumbh में पत्नी के साथ स्नान करने पहुंचे गौतम अडानी, श्रद्धालुओं को परोसा भड़ारे का प्रसाद

Mahakumbh 2025: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani ) मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज में ‘महाकुंभ 2025’ के भव्य आयोजन में पहुंचे। इस दौरान गौतम अडानी ने महाकुंभ मेले में इस्कॉन मंदिर के शिविर का भ्रमण किया। इस दौरान उनकी पत्नी प्रीति अडानी भी मौजूद रहीं।

स्वागत के बाद गौतम अडानी महाप्रसाद बनाते नजर आए। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में श्रद्धालुओं अपने हाथों से महाप्रसाद बांटा। उसके बाद गौतम अडानी ने पत्नी प्रीति अडानी के साथ ‘संगम घाट’ पर पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया।

Mahakumbh 2025: अडानी ने की मोदी-योगी की तारीफ

इस दौरान गौतम अडानी (Gautam Adani ) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं और यहां आकर अद्भुत अनुभव हुआ है। यहां के अनुभव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता अवर्णनीय है। मैं सभी भारतीयों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

मैं उत्तर प्रदेश प्रशासन, खासकर पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को भी इतनी बड़ी संख्या में आए आगंतुकों के प्रबंधन के लिए धन्यवाद देता हूं। जिस तरह से यहां व्यवस्थाएं की गई हैं, वह वाकई प्रबंधन संस्थानों और कॉरपोरेट घरानों के लिए अध्ययन का विषय है। मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है।

ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh Nagar : हार्ट अटैक के 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं का किया गया इलाज

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। राज्य की आबादी 25-27 करोड़ है। उत्तर प्रदेश सरकार विकास की दिशा में काम कर रही है। अडानी समूह राज्य के विकास में अपना योगदान देता रहेगा। हम राज्य में अधिक से अधिक निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस्कॉन के साथ महाप्रसाद का आयोजन कर रहा अडानी ग्रुप

इस साल अडानी समूह इस्कॉन और गीता प्रेस के सहयोग से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है। इस्कॉन के सहयोग से अडानी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित कर रहा है। परिसर में ‘अदाणी महाप्रसाद’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें