Home उत्तर प्रदेश Mahakumbh 2025 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाकुंभ में लगाई आस्था...

Mahakumbh 2025 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, संगम तट पर की पूजा

Mahakumbh-2025-Rajnath-Singh

Mahakumbh 2025 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को महाकुंभ मेले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संगम तट पर पहुंचकर त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। रक्षा मंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्नान किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया और देश की खुशहाली की प्रार्थना की। राजनाथ सिंह के आगमन से पहले सेना ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में ले लिया था।

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के भव्य आयोजन की सराहना

इससे पहले यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर और नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री का स्वागत किया। राजनाथ सिंह ने महाकुंभ के भव्य आयोजन की सराहना की और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ”वह आज प्रयागराज के महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। महाकुंभ भारत की समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है।”

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। इस दौरान खोजी कुत्तों और बम निरोधक दस्तों ने जांच की। राजनाथ सिंह संतों से भी मिलेंगे और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बने खड़ेश्वर बाबा

पूरी दुनिया में हो रही महाकुंभ की चर्चा

उधर, महाकुंभ को लेकर संगम और गंगा नदी के अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ उमड़ रही है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति पर बीत चुका है। वहीं, हर गुजरते दिन के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। महाकुंभ ने अपनी भव्यता और दिव्यता से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आयोजित इस आयोजन की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version