Home अन्य महाकुम्भ 2025 महाकुंभ पहुंचे तृणमूल विधायक Abhijeet Sinha, स्वामी अधोक्षजानंद से ​लिया आशीर्वाद

महाकुंभ पहुंचे तृणमूल विधायक Abhijeet Sinha, स्वामी अधोक्षजानंद से ​लिया आशीर्वाद

mahakumbh-2025

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के हर्षवर्धन मार्ग पर गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य शिविर में देश भर के श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। तमाम श्रद्धालु यहां महाकुंभ मेला पर्यंत रहकर संगम स्नान तथा पूजन-अर्चन करेंगे।

तृणमूल विधायक ने स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ का लिया आशीर्वाद     

सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के तृणमूल विधायक अभिजीत सिन्हा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का जत्था आया एवं गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही उन लोगों ने पौष पूर्णिमा पर सोमवार को संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित भी किया।

अभिजीत सिन्हा ने बताई ये बात

उल्लेखनीय है कि, पश्चिम बंगाल महान्माय महा अनुशासन के अनुसार गोवर्धन मठ का धर्म शासित राज्य है। इस संदर्भ में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लाभपुर विधानसभा, जिला वीरभूम के विधायक अभिजीत सिन्हा ने कहा कि, हमारे राज्य के निवासी गोवर्धन मठ पुरी के वर्तमान शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ के धर्म निर्देशन में कार्य करते हैं। महाकुंभ मेला की अद्भुत छटा देखकर वे लोग अभिभूत हैं। वे शिविर में रहकर भजन-कीर्तन आदि धार्मिक कार्यों में लीन हैं। उन्होंने शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ से आग्रह किया है कि, वे अगले वर्ष 2026 में गंगासागर स्नान के लिए आयें तथा लोगों का मार्ग दर्शन करें। तृणमूल विधायक ने कहा कि हम लोग महाकुंभ में कई विद्वान आचार्यों, पत्रकारों, चिकित्सकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आये हैं। वे महाकुंभ की सुखद अनुभूति लेकर जायेंगे।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh की व्यवस्था से Uma Bharti हुईं प्रसन्न, CM Yogi की तारीफ की

Mahakumbh 2025  : भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु  

महाकुंभ के पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ ही शंकराचार्य शिविर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्यों का आगाज हो गया है। देश भर के यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां महाकुंभ मेला पर्यंत विद्वान आचार्यों की देखरेख में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। प्रतिदिन सुबह एवं शाम भजन एवं कीर्तन हो रहे हैं। भंडारा भी शुरू हो गया हैं, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version